‘एजेंसियों से डराने की कोशिश नाकाम होगी’

‘एजेंसियों से डराने की कोशिश नाकाम होगी’
Published on

कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसीपी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम से केंद्र पर निशाना साधा था और एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि चुनाव आते ही केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव हो जाती है। तृणमूल का इशारा साफ है केंद्र सरकार विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। शुक्रवार को एक और नेता के घर पर सीबीआई द्वारा तलाशी और पूछताछ के बाद अब विमान बनर्जी की प्रतिक्रिया आयी है। शुक्रवार को मीडिया के सवाल के जवाब में विमान बनर्जी ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने पहले कहा है कि चुनाव के सामने आते ही एजेंसियों को सक्रिय कर दिया जाता है। हमलोग कहना चाहते हैं एजेंसियों को हमारे पीछे लगाकर भी कोई लाभ नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह कहा कि वह स्पीकर के चेयर से कुछ नहीं कह रहे है। इतना कहना चाहते है कि यह सब करके आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, मैं स्पीकर की कुर्सी से कोई राजनीतिक बयान नहीं दे रहा, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि इन तरीकों से आवाज को दबाया नहीं जा सकता। इस तरह के हथकंडों से कोई लाभ नहीं होने वाला है।

ममता का आरोप, एजेंसियों का दुरुपयोग

ममता ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘लॉलीपॉप सरकार हमारे बीडीओ, एसडीओ, डीएम और पुलिस को छंटनी या जेल की सजा की धमकी दे रही है। लेकिन चुनाव के दौरान आयोग का कार्यकाल तीन महीने से ज़्यादा नहीं होता। राज्य सरकार ही रहती है।’ ममता ने कहा, हम इस बाहुबल को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर आप बाध्य करेंगे तो हम आपके भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश करेंगे।

मुख्य बिंदु

चुनाव से पहले एजेंसियों की सक्रियता पर ममता बनर्जी का तीखा हमला

सीबीआई की छापेमारी के बाद विमान बनर्जी की प्रतिक्रिया

एजेंसियों से डराने की कोशिश नाकाम होगी, टीएमसी का केंद्र पर निशाना

आवाज दबाने की कोशिश नाकाम होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in