दिल्ली में प्रदूषण पर प्रहार ! CM ने शुरू की 'वायु प्रदूषण शमन योजना

जानें कैसे कम होगा पॉल्यूशन
दिल्ली में प्रदूषण पर प्रहार ! CM ने शुरू की 'वायु प्रदूषण शमन योजना
Published on

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की समस्या वर्षों से बनी हुई है और विधानसभा चुनावों में भी यह एक बड़ा मुद्दा रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए लगातार विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में एक नई पहल की है। उन्होंने आज वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 की शुरुआत की, जिसके तहत सरकार कई तरह के उपाय करेगी ताकि प्रदूषण को घटाया जा सके। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं।

इलेक्ट्रिक ऑटो किए जाएंगे तैनात

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि एक साफ-सुथरी और सेहतमंद दिल्ली उनकी सरकार का vision है, क्योंकि वायु प्रदूषण सीधे लोगों की सेहत पर असर डालता है। दिल्ली सरकार की वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 के तहत, शहर के मेट्रो स्टेशनों पर 2300 इलेक्ट्रिक ऑटो लगाए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रदूषण के लिहाज से सबसे ज्यादा प्रभावित 13 क्षेत्रों में 'मिस्ट स्प्रेयर' लगाए जाने की योजना है। इसके अलावा, पीयूसीसी केंद्रों का हर छह महीने में ऑडिट किया जाएगा ताकि नियमों का सही तरीके से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

इस साल लगाए जाएंगे 70 लाख पौधे

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘शुद्ध हवा सबका अधिकार-प्रदूषण पर जोरदार प्रहार’ नामक योजना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पेड़ लगाया जाना भी शामिल है। सीएम ने कहा कि योजना के तहत सरकार ने इस साल 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी।

दिल्ली में कौन से वाहनों की होगी एंट्री ?

वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या पर काबू पाने के लिए सरकार ‘स्मार्ट इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम’ शुरू कर रही है। सीएम कहा, “हम चाहते हैं कि एक नवंबर से दिल्ली में केवल बीएस-6, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही प्रवेश करें।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण स्थल 500 वर्ग मीटर से ज्यादा है, उन्हें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in