

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : बुधवार को नवद्वीप थाना अंतर्गत नवद्वीप धाम स्टेशन के निकट एक एटीएम से रुपये चुराने वाले अभियुक्तों में से एक ओर दबोच लिया गया हालांकि एक अन्य अभियुक्त वहां से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम सुरक्षा कंपनी को मशीन में चोरी की आशंका को लेकर कुछ यांत्रिक संकेत मिले थे जिस पर उनके कुछ स्थानीय प्रतिनिधि वहां पहुंच गये। स्थानीय लोगों के प्रयासों से उन्होंने एक अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एटीएम के प्रभारी रजत कुमार मंडल ने बताया कि आज सुबह उन्हें मुंबई कार्यालय से सूचना मिली कि नवद्वीप शहर में 16 एटीएम मशीनों से ग्राहकों को पैसा निकलने में परेशानी हो रही है। जैसे ही उन्हें खबर मिली उन्होंने शहर की कई एटीएम मशीनों की जांच की। ऐसा देखा गया है कि अपराधी एटीएम मशीन पर टेप जैसा कुछ लगाकर उसे पैसे निकालने वाले स्थान पर लगा देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप लेन-देन तो हो जाता है लेकिन ग्राहकों को पैसे नहीं मिल पाते। शहर भर में चलाए गए निगरानी अभियान के दौरान अपराधी को आखिरकार एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया। अभियुक्त के दो और साथी हैं जो कि घटनास्थल से भाग निकले। मिली शिकायत पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इसके साथ ही अभियुक्त युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।