

सन्मार्ग संवाददाता
जगदल : पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के बाद अब उनके दामाद को 5 मई को दिन में 12 बजे भवानी भवन में तलब किया गया है। हालांकि, अर्जुन सिंह का कहना है कि यह सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है। सीआईडी ने भाटपाड़ा-नैहाटी कोऑपरेटिव घोटला मामले में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के दामाद कृष्णानंद सिंह को तलब किया है। उन्हें 5 मई को भवानी भवन में बुलाया गया है। भेजी गयी नोटिस में कुछ ट्रांजैक्शन्स को लेकर पूछताछ की जाने की बात कही गयी है। यह स्पष्ट नहीं है कि अर्जुन सिंह के दामाद सीआईडी के समन का जवाब देंगे या नहीं। पूर्व भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि मेरे परिवार के सदस्यों को अब झूठे मामलों में फंसाकर मुझे परेशान करने की कोशिश की जा रही हैं। मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस तरह से आश्चर्यचकित नहीं किया जा सकता। मेरे परिवार के सदस्य भी मानसिक रूप से तैयार हैं, मैं कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ूंगा। गौरतलब है कि 26 मार्च की रात जगदल के मेघना मोड़ इलाके में गोलीबारी की सूचना पर पूर्व सांसद भी वहां पहुंचे थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चलायी थी। इस मामले में बैरकपुर पुलिस ने भाजपा नेता अर्जुन सिंह को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने पर पुलिस की अपील पर बैरकपुर कोर्ट ने भाजपा नेता के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। हालाँकि, अर्जुन सिंह पहले ही कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं, जहां से उन्हें सुरक्षा मिली है। वहीं अब सीआईडी की ओर से उनके दामाद को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सीआइडी उनके बेटे व भाजपा विधायक पवन सिंह को भी पूछताछ के लिए कई बार भवानी भवन बुला चुका है।