राज्य सरकार की पहल पर लोक कलाकारों का सम्मेलन

राज्य सरकार की पहल पर लोक कलाकारों का सम्मेलन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : चुंचुड़ा रवींद्र भवन में राज्य सरकार की पहल पर जिला सूचना व सांस्कृतिक विभाग की ओर से लोक कलाकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर सूचना अधिकारी प्रदीप्त आचार्य ने बताया कि इस वर्ष जिले में 10,184 लोक कलाकार हैं, जिनमें 2,142 कलाकारों ने सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इन लोक कलाकारों को 10 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है। सम्मेलन में लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान उनके विकास पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा, चंदननगर मेयर राम चक्रवर्ती, चुंचुड़ा एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला, जिला परिषद कर्माध्यक्ष सुबीर मुखर्जी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों ने लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in