सरकारी वेबसाइट से कम से कम 16 एपस्टीन फाइलें गायब, एक दिन पहले हुई थीं सार्वजनिक

न तो सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिया गया है और न ही आम जनता को कोई सूचना दी गई है।
सरकारी वेबसाइट से कम से कम 16 एपस्टीन फाइलें गायब, एक दिन पहले हुई थीं सार्वजनिक
Published on

न्यूयॉर्कः यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए अमेरिकी न्याय मंत्रालय द्वारा बनाए गए वेबपेज से कम से कम 16 फाइल गायब हैं। इन फाइल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है। ये फाइल एक दिन पहले ही साझा की गई थीं लेकिन अब वे वेबपेज पर उपलब्ध नहीं हैं। इस संबंध में न तो सरकार की ओर से कोई स्पष्टीकरण दिया गया है और न ही आम जनता को कोई सूचना दी गई है।

ये फाइल शुक्रवार को वेबपेज पर उपलब्ध थीं लेकिन शनिवार को इन तक पहुंच को बाधित कर दिया गया। इनमें नग्न महिलाओं को दर्शाने वाली पेंटिंग की तस्वीरें भी शामिल थीं। इनमें से एक तस्वीर में एक अलमारी और दराजों में रखी तस्वीरें नजर आ रही थीं। उसी तस्वीर में एक दराज के अंदर अन्य तस्वीरों के बीच डोनाल्ड ट्रंप, जेफ्री एपस्टीन, अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और एपस्टीन की सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल की तस्वीरें भी थीं।

सरकारी वेबसाइट से कम से कम 16 एपस्टीन फाइलें गायब, एक दिन पहले हुई थीं सार्वजनिक
ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर ‘परीक्षा पे चर्चा’, पीएम मोदी से छात्रों ने क्या सवाल पूछे?

नामचीन लोगों से जुड़ी हैं फाइलें

गरतलब है कि ट्रंप प्रशासन 19 दिसंबर को कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दशकों पुराने सरकारी रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का फैसला किया था। आरोप है कि इस नेटवर्क में नाबालिग लड़कियों का शोषण हुआ और दुनिया के कई बेहद ताकतवर लोग इससे जुड़े थे। इससे पहले इस केस से जुड़ीं 19 तस्वीरें 12 दिसंबर को पब्लिक हुई थीं। इसमें 3 तस्वीरें ट्रम्प की हैं। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, अरबपति बिल गेट्स जैसे बड़ी हस्तियों की तस्वीरें भी सार्वजनिक हुईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in