IIM कलकत्ता बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष बने आशीष चौहान

श्रीकृष्ण जी. कुलकर्णी के इस्तीफे के बाद तीन माह के लिए नियुक्ति
IIM कलकत्ता बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष बने आशीष चौहान
Published on

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD एवं CEO) आशीष चौहान को भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM-C) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BoG) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष श्रीकृष्ण जी. कुलकर्णी के इस्तीफे के बाद की गई है।

संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, IIM कलकत्ता के नियमों के तहत यदि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा देते हैं, तो बोर्ड तीन महीने की अवधि के लिए या स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति तक, जो भी पहले हो, एक अंतरिम अध्यक्ष का चयन करता है। इसी प्रक्रिया के तहत शनिवार को हुई BoG की बैठक में आशीष चौहान को सर्वसम्मति से कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया।

पूर्व छात्र हैं आशीष चौहान

आशीष चौहान IIT बॉम्बे और IIM कलकत्ता के पूर्व छात्र हैं और लंबे समय से IIM कलकत्ता के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से जुड़े रहे हैं। उनके पास कॉरपोरेट और संस्थागत प्रशासन का व्यापक अनुभव है। IIM कलकत्ता के निदेशक प्रो. आलोक कुमार राय ने आशीष चौहान को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “@NSEIndia के MD एवं CEO श्री @ashishchauhan को @IIM_Calcutta के BoG के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई। वह संस्थान के पूर्व छात्र भी हैं।”

कुलकर्णी ने 6 दिसंबर को दिया था इस्तीफा

सूत्रों के अनुसार, श्रीकृष्ण जी. कुलकर्णी ने 6 दिसंबर को बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंपा था। उन्होंने वर्ष 2017 में अध्यक्ष का पद संभाला था और 2022 में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। बाद में उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से विस्तार मिला था। हालांकि, कैंपस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निदेशक और कुलकर्णी के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद चल रहे थे। अब स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति तक आशीष चौहान IIM कलकत्ता के बोर्ड का नेतृत्व करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in