

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नाइट ड्यूटी करने वाले कुछ सुरक्षा कर्मी आज कल 'क़िसी अदृश्य ताकत' की उपस्थिति को लेकर आतंकित हैं। उनका कहना है कि जैसे-जैसे रात ढलती है, उन्हें किसी परछाई का एहसास होता है। यहां तक कि पायल की छमछम जैसी आवाजें भी सुनायी देती हैं। अब यह उनका भ्रम है या नहीं, यह कहना तो मुश्किल है लेकिन उनके लिए रात में ड्यूटी करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इसे लेकर उन्होंने स्पीकर विमान बनर्जी से अपनी परेशानी बतायी है।
विधानसभा के उस हिस्से में रात की ड्यूटी करने से डरते हैं गार्ड
कुछ सुरक्षा गार्ड पहले से ही विधानसभा के उस हिस्से में रात की ड्यूटी करने में अनिच्छा व्यक्त कर चुके हैं। स्पीकर से इस मामले में सन्मार्ग ने बातचीत की। स्पीकर ने कहा कि रात में ड्यूटी करने वाले कुछ गार्ड ने उन्हें बताया है कि रात के समय उन्हें मुख्य भवन की दूसरी मंजिल पर परछाई का आभास होता है, आवाजें सुनाई देती हैं। इतनी बड़ी जगह, इतनी बड़ी बिल्डिंग, एक-दो लोग होंगे तो डर लग सकता है लेकिन मैं यह नहीं कह सकता है कि 'भूत' का क्या मामला है।
स्पीकर करेंगे यह उपाय
स्पीकर ने कहा कि सुरक्षा गार्डों की चिंताओं पर गौर किया जायेगा। रात के समय में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ायी जायेगी। एक साथ अधिक सुरक्षा कर्मी रहेंगे तो उन्हें भी 'अज्ञात भय' नहीं होगा। पिछले कुछ महीनों में व्यवस्था में बदलाव आया है। सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि ड्यूटी शुरू कर दी गई है। सुरक्षा गार्डों को रात में भी रुकना पड़ता है। अब इनकी संख्या बढ़यी जाएगी।
रात में अचानक चीख सुनाई दी ?
विधानसभा की सुरक्षा में सालों से जुड़े कर्मियों का कहना है कि परछाई का आभास आज से नहीं, बहुत दिनों या यों कहें कि पांच दशक से हो रहा है। एक सुरक्षा कर्मी के अनुसार विधानसभा के सत्र समाप्त होने के बाद एक कर्मी किसी कारण से सो गया था। सुरक्षा गार्डों ने कथित तौर पर उसे देखे बिना सेशन रूम में ताला लगा दिया लेकिन रात में अचानक उसकी चीख सुनाई दी। जब सिक्योरिटी गार्ड वहांं गए तो देखा कि केयरटेकर का पैर टूटा हुआ था। बाद में उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स से कहा कि एक लड़की को देखा था और डर के मारे उसने छलांग लगा दी थी। यहां बता दें कि सन्मार्ग किसी तरह के अंध विश्वास या सुनायी बाताें की पुष्टि नहीं करता है।