

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाओं को लेकर देशभर के कलाकारों का भी तीव्र प्रतिवाद सामने आया रहा। इस क्रम में पद्मविभूषण उस्ताद रशीद खान के बेटे व प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक अरमान खान ने इस हिंसा के विरोध में बांग्लादेश में अपने सभी शो रद्द कर दिये। अरमान खान के कहा कि भविष्य में भी वे बांग्लादेश में कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे। अरमान खान ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “मैं नहीं जानता कि बांग्लादेश के मुसलमान खुद को क्या समझने लगे हैं। इस तरह किसी की जान लेने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने संगीत का अपमान करते हुए वाद्ययंत्रों को तोड़ दिया, इसे देख मैं व्यथित हूं। संगीत और संगीत से जुड़ी हर चीज हमारे लिए ईश्वर और धर्म है और इससे बड़ा कुछ नहीं है। मानवता से बड़ा कुछ नहीं है। यही कारण है कि मैं बांग्लादेश में अब कदम नहीं रख पाऊंगा। उन्होंने संगीत जगत के कलाकारों से भी विनती की है कि इस अपमान को लेकर वे अपने स्तर पर अवश्य विरोध करें।
सांस्कृतिक संस्था छायानट पर हमले की कलाकारों ने की निंदा
वहीं कलाकार पल्लव कीर्तनिया ने भी बांग्लादेश में हुई हिंसा का विरोध जताते हुए कहा कि जो कुछ हुआ है उसके विरोध में एक संवेदनशील और संस्कृतिप्रिय कलाकार को आवाज उठानी ही चाहिए। अरमान और पल्लव की तरह ही महानगर के साथ ही पूरे राज्य के कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से विरोध जताया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था छायानट पर हमले का आरोप लगा था। वहां हारमोनियम और तबला के साथ फर्नीचर भी तोड़ दिये गये। वहीं शनिवार को बांग्लादेश में गायक जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमले का ताजा मामला सामने आया है जिसको लेकर भी इस कई कलाकारों ने नाराजगी जतायी तो वहीं सोशल मीडिया पर भी नींदा की झड़ी लग चुकी है।