जगदल में जानबूझकर भाजपा की गेट मीटिंग को रोकने का लगाया गया आरोप

arjunsinghbjp
REP
Published on

जगदल : भाटपाड़ा नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड स्थित एक बैटरी कारखाने के सामने सोमवार की सुबह भाजपा की एक गेट मीटिंग होने वाली थी। इस मीटिंग को राजनीतिक कारणों से ही करने की अनुमति नहीं दी जाने का आरोप पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने लगाया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में मजदूरों के अधिकारों में कटौती और स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति में अनियमितताओं के खिलाफ यह मीटिंग आयोजित की गई थी। उन्होंने दावा किया कि बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जगदल पुलिस स्टेशन को मीटिंग की सूचना दी गई थी और अनुमति मांगी गई थी, लेकिन देर रात पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया, क्योंकि फैक्ट्री के अधिकारियों ने 'अनापत्ति प्रमाण पत्र' नहीं दिया था। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कि निर्धारित मीटिंग स्थल फैक्ट्री के अधीन नहीं है। पुलिस ने तृणमूल नेताओं के निर्देश पर ऐसा किया, ताकि तृणमूल यूनियन और फैक्ट्री प्रबंधन गठबंधन मजदूरों के अधिकारों और कल्याण के खिलाफ अपनी जघन्य गतिविधियों को जारी रख सके। तृणमूल नेता पुलिस को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं जगदल पुलिस की ओर बताया गया कि फैक्ट्री प्रबंधन से अनुमति नहीं ली जाने और प्रबंधन की सभा से कानून व्यवस्था की परेशानी उत्पन्न होने की आशंका के मद्देनजर गेट मीटिंग की अनुमति को रद्द किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in