निधि, सन्मार्ग संवाददाता
हाड़ोवा: पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले हाड़ोवा के पीजी हाईस्कूल में एक अप्रिय घटना सामने आई है। स्कूल में एडमिट कार्ड लेने के लिए लगी लाइन में हुए मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आरोप है कि एक परीक्षार्थी ने अपने ही सहपाठी पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और घायल छात्र को अस्पताल ले जाना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाड़ोवा पीजी हाईस्कूल में मंगलवार को माध्यमिक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड वितरित किए जा रहे थे। नियम के अनुसार छात्र कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। तभी एक छात्र ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लाइन तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। वहां मौजूद एक अन्य छात्र ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच हाथापाई होने लगी। मौके पर मौजूद शिक्षकों ने हस्तक्षेप कर उस समय मामला शांत करा दिया और दोनों को एडमिट कार्ड देकर भेज दिया।
विवाद वहीं खत्म नहीं हुआ। जैसे ही दोनों छात्र स्कूल की दहलीज से बाहर निकले, आरोपी छात्र ने पीड़ित पर दोबारा हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर छात्र ने पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की और किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। हमले में छात्र का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। शोर सुनकर स्कूल के शिक्षक और स्थानीय लोग तुरंत बाहर आए और घायल छात्र को हाड़ोवा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन वह मानसिक रूप से काफी डरा हुआ है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक और स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) ने आपातकालीन बैठक बुलाई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि आरोपी छात्र का व्यवहार बेहद निंदनीय है। प्रबंधन ने फैसला लिया है कि छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसे माध्यमिक परीक्षा में बैठने की अनुमति तो दी जाएगी, लेकिन परीक्षा पास करने के बाद उसे इस स्कूल में दोबारा दाखिला नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, स्कूल अधिकारियों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने परीक्षा के माहौल में तनाव पैदा कर दिया है।