जेयू में शीघ्र स्थायी वीसी की नियुक्ति : राज्यपाल

छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की, 19 विश्वविद्यालयों में स्थायी वीसी नियुक्त
जेयू में शीघ्र स्थायी वीसी की नियुक्ति : राज्यपाल
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में शीघ्र ही स्थायी वीसी की नियुक्ति की जाएगी। बुधवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने यह जानकारी दी। हाल ही में विश्वविद्यालय की एक छात्रा की अस्वाभाविक मौत के बाद विभिन्न वर्गों से स्थायी कुलपति नियुक्त करने की मांग उठी थी। वर्तमान में वहां प्रो. वीसी हैं। राज्यपाल ने कहा कि अब स्थायी वीसी की जल्दी नियुक्ति होगी। वीसी की नियुक्ति को लेकर राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी जारी है। इस परिप्रेक्ष्य में सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्च कमेटी का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली इस समिति ने कुलपति पद के इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार पहले ही पूरा कर लिया है। राज्यपाल ने कहा कि अब तक 19 विश्वविद्यालयों में स्थायी वीसी नियुक्त किये जा चुके हैं। शेष विश्वविद्यालयों में भी प्रक्रिया जारी है। जादवपुर विश्वविद्यालय लंबे समय से स्थायी कुलपति विहीन है, जिसके कारण प्रशासनिक कार्यों में समस्या उत्पन्न हो रही है। शीघ्र ही जादवपुर विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति कार्यभार संभालेंगे। राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन को ही उठानी होगी। इतना ही नहीं उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को नशामुक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और नशाविरोधी जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया।

राजभवन में मना पीएम का जन्मदिन, पुरस्कार की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राजभवन कोलकाता में नवयुग@75 समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर समाज और राष्ट्र के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान के सम्मान में, विभिन्न क्षेत्रों की 75 प्रतिष्ठित हस्तियों को ‘राज्यपाल उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित करने की घोषणा की गई। राज्यपाल ने इस दिन 10 विशिष्ट व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किया। करुणा और सेवा की भावना के प्रतीक के रूप में, तीस कैंसर रोगियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई, जो जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के राजभवन के संकल्प के तहत है। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को और भव्य बनाया गया। राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस द्वारा इस दिन के लिए विशेष रूप से रचित एक कविता का पाठ किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in