एएनटीसीसी अध्यक्ष ने बिजली कटौती की समस्या के तत्काल समाधान की मांग की

एएनटीसीसी अध्यक्ष ने बिजली कटौती की समस्या के तत्काल समाधान की मांग की
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार प्रादेशिक कांग्रेस समिति (एएनटीसीसी) के अध्यक्ष रंगलाल हलदर ने अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के बिजली विभाग से क्षेत्र के बड़े हिस्से, खासकर दक्षिण अंडमान क्षेत्र को प्रभावित करने वाले लगातार लोड शेडिंग संकट को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को संबोधित एक औपचारिक पत्र में रंगलाल हलदर ने लंबे समय तक चलने वाली बिजली कटौती (6 से 7 घंटे तक चलने वाली) पर गहरी चिंता व्यक्त की, जिसने निवासियों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चल रही बिजली की कमी ने न केवल घरों को प्रभावित किया है, बल्कि स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, छोटे व्यवसाय और सार्वजनिक सुरक्षा बुनियादी ढांचे सहित आवश्यक सेवाओं को भी पंगु बना दिया है। तत्काल और पारदर्शी हस्तक्षेप का आह्वान करते हुए एएनटीसीसी अध्यक्ष ने मांग की कि बिजली विभाग ठोस सुधारात्मक उपाय करे और सामान्य बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की रूपरेखा बताते हुए एक सार्वजनिक स्पष्टीकरण जारी करे। हालांकि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले सात दिनों में सार्थक कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी मोहनपुरा स्थित बिजली विभाग के मुख्यालय के सामने सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। उन्होंने विरोध प्रदर्शन को अंतिम उपाय बताया, जो लंबे समय से संकट झेल रहे द्वीपवासियों की बढ़ती हताशा और लाचारी को दर्शाता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in