

नूंह (मेवात) - मेवात जिले के कांगरका गांव में जासूसी से जुड़े एक और मामले में तोफिक नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि तोफिक पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारियों आसिफ बलोच और जाफर के संपर्क में था। यह मामला नूंह जिले के तावडू क्षेत्र के सदर थाना में तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। रविवार को गिरफ्तार किए गए तोफिक को आज अदालत में पेश किया जाएगा। नूंह जिले में यह जासूसी से जुड़ा दूसरा मामला है। इससे पहले राजाका गांव के अरमान को भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।