IPL 2025 में एक और रिप्लेसमेंट का ऐलान, KKR की टीम में मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के शेष मैचों के लिए बड़ा फैसला लिया है
IPL 2025 में एक और रिप्लेसमेंट का ऐलान, KKR की टीम में मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री
Published on

कोलकाता - आईपीएल 2025 एक छोटे ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो चुका है, और अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान 4 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी शामिल है। प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लिया है और अपनी टीम में बदलाव किया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल की जगह अब मध्य प्रदेश के युवा स्पिनर शिवम शुक्ला को टीम में शामिल किया गया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार को इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा की।

पहले ही जानकारी दी जा चुकी थी कि रोवमैन पॉवेल और इंग्लैंड के मोईन अली दोनों ही मेडिकल कारणों के चलते टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने बताया कि रोवमैन एक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, इसलिए वे आईपीएल में आगे हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में गेंद से किया कमाल

29 साल के शिवम शुक्ला ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ही सीजन खेला है, जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां वे 10 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

आखिरी मैच में KKR की SRH से टक्कर

आईपीएल 2024 के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का इस बार खिताब बचाने का सपना समाप्त हो चुका है। बेंगलुरु में बारिश के कारण उनका एक मुकाबला रद्द हो गया, जिसके बाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अब KKR का लीग स्टेज में केवल एक अंतिम मुकाबला बचा है, जो 25 मई को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवम शुक्ला को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है या नहीं, और यदि मिलता है, तो वह अपनी मिस्ट्री स्पिन से क्या प्रदर्शन कर पाते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in