पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने जिस पायलट को पकड़ने का दावा किया था वह वह राष्ट्रपति के साथ दिखी, राष्ट्रपति ने देश की पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह के साथ फोटो खिंचवाई
Another lie of Pakistan exposed
राफेल में उड़ान के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ स्क्वॉड्रन लीडर शिवांगी सिंह (बाएं)।
Published on

अंबाला : भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के एक और झूठ का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को यहां से राफेल लड़ाकू विमान में आधे घंटे उड़ान भरी और इससे ठीक पहले स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह के साथ फोटो खिंचवाई। देश की पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट सिंह को पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पकड़े जाने का दावा किया गया था।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) फैक्ट चेक ने 10 मई को इस दावे को फर्जी बताया था। राफेल जेट विमानों का उपयोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किया गया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में और इसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए सात मई को शुरू किया गया था।

इन हमलों के कारण चार दिन तक भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के साथ समाप्त हुईं। राष्ट्रपति भवन ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें राष्ट्रपति, सिंह के साथ विमान में चढ़ने या उतरने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीढ़ी पर खड़ी हैं। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने बुधवार को वायुसेना स्टेशन, अंबाला (हरियाणा) में राफेल विमान में उड़ान भरी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in