अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की हत्या, मां इकलौते बेटे को …

अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र की हत्या, मां इकलौते बेटे को …
Published on

नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका में एक और भारतीय छात्र का दुखद अंत हो गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले 20 साल के पारुचुरी अभिजीत की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है और उसका शव 11 मार्च को जंगल में एक लावारिस कार के अंदर पाया गया है। पारुचुरी अभिजीत की हत्या, अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के सिलसिले का सबसे ताजा मामला है और इस साल के पहले साढ़े तीन महीने में अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौत की ये 9वीं घटना है। हाल के महीनों में अमेरिका में भारतीय छात्रों को क्रूर हमलों का सामना करना पड़ा है, जिनमें कई मामलों में छात्रों की हत्या तक कर दी गई है।
 मां नहीं चाहती थी बेटा बाहर जाये
परिवार के सदस्यों ने कहा कि पारुचुरी अभिजीत, आंध्र प्रदेश के रहने वाले चक्रधर और श्रीलक्ष्मी के इकलौते बेटे थे। वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे। जब उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए बोस्टन विश्वविद्यालय में सीट हासिल की, तो उनकी मां नहीं चाहती थी, कि वो पढ़ाई के लिए भारत से बाहर निकले। लेकिन, पारुचुरी अभिजीत अमेरिका जाकर पढ़ाई करने पर अड़े रहे और बाद में उनकी मां को बेटे की जिद के आगे झुकना पड़ा। लेकिन, अब उनकी लाश एक कार के अंदर लावारिश हालत में मिली है।
हत्या का मकसद साफ नहीं
हालांकि, अभी तक हत्या का मकसद साफ नहीं है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है, कि भारतीय छात्र की हत्या विश्वविद्यालय में उसके साथी छात्रों के साथ कुछ पैसों की लेनदेन की वजह से किए जाने की आशंका है। कथित तौर पर पारुचुरी अभिजीत का लैपटॉप भी चोरी हो गया था।
अमेरिका में भारतीय छात्रों की हत्या के मामले
हाल के महीनों में भारतीयों, विशेषकर छात्रों पर हमले काफी बढ़ गए हैं। इस साल अमेरिका में किसी भारतीय छात्र की मौत की यह नौवीं घटना है। इससे पहले जनवरी में 19 साल के नील आचार्य का शव भी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी वेस्ट लाफायेट परिसर में पाया गया था। आचार्य अमेरिका के ही नागरिक थे। अधिकारियों ने कहा है कि आचार्य के शव पर कोई जख्म के निशान नहीं है और ये मामला हत्या से जुड़ा होने की संभावना नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in