थाईलैंड में एक और निर्माण दुर्घटना, एक दिन पहले ही रेल हादसे में 32 लोगों की गई थी जान

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास एक सड़क पर बृहस्पतिवार को एक और निर्माण दुर्घटना की सूचना मिली।
थाईलैंड में एक और निर्माण दुर्घटना, एक दिन पहले ही रेल हादसे में 32 लोगों की गई थी जान
Published on

नकासिमा रत्चासिमा (थाईलैंड) ः थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास एक सड़क पर बृहस्पतिवार को एक और निर्माण दुर्घटना की सूचना मिली। एक दिन पहले ही देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक चलती यात्री ट्रेन पर निर्माण क्रेन गिरने की घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी। बृहस्पतिवार की दुर्घटना में हुई मौतों की तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन स्वयंसेवी अग्निशमन कर्मियों और बचाव कर्मियों की गतिविधियों को कवर करने वाले ‘फायर एंड रेस्क्यू थाईलैंड’ के ‘फेसबुक’ पेज ने कहा कि घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह दुर्घटना एक ‘एलिवेटेड’ सड़क निर्माण परियोजना स्थल पर हुई।

इस बीच, प्रांत के गवर्नर अनुफोंग सुक्सोमनीत ने बताया कि नाखोन रत्चासिमा प्रांत में बुधवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में जीवित लोगों की तलाश समाप्त हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि लापता बताए जा रहे तीन यात्रियों के ट्रेन से पहले ही उतर जाने की आशंका है, लेकिन इसकी जांच अभी जारी है।

ट्रेन में 171 लोग सवार थे

अधिकारियों का मानना ​​है कि ट्रेन के तीनों डिब्बों में 171 लोग सवार थे जिन्हें बृहस्पतिवार को घटनास्थल से निकाला जा रहा था। सरकार के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, बैंकॉक के बाहरी इलाके में हुई ताजा दुर्घटना में समुत सखोन प्रांत में रामा 2 रोड एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर सुबह लगभग नौ बजे एक निर्माण क्रेन गिर गई, जिसमें दो वाहन मलबे में फंस गए जिसमें धातु के विशाल गर्डर भी शामिल थे। बयान के अनुसार, बचाव अभियान जारी है।

नाखोन रत्चासिमा में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर बुधवार रात को खोज एवं बचाव अभियान समाप्त होने के बाद बृहस्पतिवार को भी मलबा हटाने का काम जारी रहा। इस दुर्घटना में क्रेन गिरने के कारण एक चलती हुई ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कुछ हिस्से क्रेन के नीचे आ गए।

नाखोन रत्चासिमा प्रांत के पुलिस प्रमुख नारोंगसाक प्रोमता ने घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों को बताया कि पुलिस सभी यात्रियों की स्थिति की पुष्टि करने के लिए काम कर रही है ताकि लापता बताए जा रहे तीन लोगों की स्थिति का पता लगाया जा सके। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मृतकों में करीब 30 वर्षीय दक्षिण कोरियाई नागरिक भी शामिल है। मंत्रालय शोक संतप्त परिवार को दूतावास संबंधी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

थाईलैंड में एक और निर्माण दुर्घटना, एक दिन पहले ही रेल हादसे में 32 लोगों की गई थी जान
ट्रंप का दावा-ईरान ने फांसी रोकी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in