बंडेल केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया

डीआरएम संजीव कुमार को सम्मानित किया गया
डीआरएम संजीव कुमार को सम्मानित किया गया
Published on

हुगली : बंडेल केंद्रीय विद्यालय का वार्षिक समारोह का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हावड़ा के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने किया। मौके पर डीआएम ने स्कूल को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा, शिक्षक और स्कूल को मदद करें। इस उद्घाटन समारोह में चुंचुड़ा एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला, पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष रीना जायसवाल, सीनियर डीएमई कैप्टन उमेश वर्मा, बंडेल पंचायत प्रधान इंदु पासवान सहित अन्य गण्यमाण्य उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य चंद्रशेखर सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया एवं अभिभावकों समेत समस्त लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीबीएसई के नियमों के तहत स्कूल चलेगा। अतिथियों ने मेधावी और क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। प्राचार्य ने स्कूल के विकास पर प्रकाश डाला। स्कूल के शिक्षक एम एस अनवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षक सुजय अधिकारी, इशरत जहां, एंड्राला मजुमदार सहित अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम में महत्पूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in