बैरकपुर में बीमा एम्प्लाईज एसोसिएशन महिला का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

bkp
Published on

बैरकपुर : कोलकाता उपनगरीय डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन महिला का 13वां वार्षिक सम्मेलन बैरकपुर में आयोजित किया गया। इसका गठन भारतीय जीवन बीमा निगम की महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल को बचाने और निजीकरण को रोकने के लिए लड़ने के लिए एकजुट करने के लिए किया गया था। कोलकाता उपनगरीय डिविजन इंश्योरेंस एम्प्लाईज एसोसिएशन का 13वां वार्षिक महिला सम्मेलन बैरकपुर के सुकांत सदन में आयोजित किया गया। सम्मेलन में कोलकाता से सटी 24 शाखाओं की महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। संगठन की अध्यक्ष सैकता दास, काकुली साहा, पुस्मिता भट्टाचार्य, खना चक्रवर्ती, ओयेशी बनर्जी सहित समिति की सभी सदस्य शामिल हुईं। संगठन की ओर से कहा गया कि उनकी लड़ाई में उद्योग को बचाना, सरकारी संगठनों का निजीकरण रोकना, श्रम कोड को रद्द करना शामिल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in