

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हर साल सर्दियों की शुरुआत के साथ ही अलीपुर चिड़ियाघर में दर्शकों की भीड़ में तेजी से इजाफा होने लगता है। दिसंबर में स्कूलों की छुट्टियां होते ही यहां आगंतुकों की संख्या स्वाभाविक रूप से कई गुना बढ़ जाती है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए अलीपुर ज़ू प्रशासन ने इस बार पहले से ही विशेष तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, ताकि छुट्टियों के मौसम में आने वाले परिवारों और बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जू के डायरेक्टर तृप्ति साह का कहना है कि अब तक टिकट बिक्री के लिए केवल 4 काउंटर ही संचालित होते थे, लेकिन छुट्टियों में संभावित भीड़ को देखते हुए फिलहाल 8 काउंटर खोल दिये गये हैं। इसके अलावा 15 दिसंबर से कुल 26 टिकट काउंटर पूरी तरह चालू कर दिये जाएंगे, जिससे प्रवेश प्रक्रिया और अधिक तेज व व्यवस्थित हो सकेगी। अधिकारियों का मानना है कि इस व्यवस्था से न केवल लंबी कतारों से राहत मिलेगी, बल्कि दर्शकों को भीड़भाड़ या अव्यवस्था का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही जू के बाहर किसी तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए गेट के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी है।
अलीपुर जू में डिजिटल टिकट सेवा हुई आसान
अलीपुर जू में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और आगंतुकों को सुविधा प्रदान करने के लिए जू प्रशासन ने प्रवेश द्वार के बाहर एक विशेष कैंप की व्यवस्था की है। इस कैंप में दर्शक आसानी से ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि इसका उद्देश्य टिकट काउंटरों पर होने वाली भीड़ को कम करना और लोगों को डिजिटल माध्यम से त्वरित सेवा उपलब्ध कराना है। कैंप में मौजूद सहायता कर्मी आगंतुकों को ऑनलाइन टिकट प्रक्रिया समझाने के साथ-साथ मौके पर ही टिकट बुक करने में मदद भी करते हैं। इसके अलावा इस कैंप से आगंतुक टैक्सी, उबर जैसी कैब सेवाएं भी ‘यात्री साथी’ ऐप के माध्यम से बुक कर सकते हैं, जिससे चिड़ियाघर आने-जाने में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। यह सुविधा पिछले 2 वर्षों से लगातार प्रदान की जा रही है।
15 दिसंबर से बढ़ेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था
दिसंबर महीने में अलीपुर जू में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का निर्णय लिया है। जू अधिकारियों के अनुसार 15 दिसंबर से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि आगंतुकों की आवाजाही सुचारु बनी रहे। भीड़ नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए उसी दिन से पुलिस कैंप भी परिसर के बाहर स्थापित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि छुट्टियों के दौरान बढ़ने वाली दर्शकों की संख्या को संभालने के लिए यह कदम आवश्यक है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके।