जलजमाव नाराज लोगों ने किया पथावरोध

जलजमाव से नाराज होने पर लोगों ने पथावरोध कर प्रदर्शन करते हुए
जलजमाव से नाराज होने पर लोगों ने पथावरोध कर प्रदर्शन करते हुए
Published on

हुगली : चुंचुड़ा-मोगरा ब्लॉक के कोदालिया 2 ग्राम पंचायत के नालडांगा इलाके में भारी जलजमाव हो गया। नालडांगा विद्यापीठ स्कूल और बंडेल ईएसआई अस्पताल के पीछे सड़क और घरों में पानी घुस गया। लगभग दो हजार लोग जलमग्न से त्रस्त हो उठे। स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रधान बेला घोष माझी को पानी में पैदल चलाया और नाराज होकर जीटी रोड पर स्थित नालडांगा मोड़ पर बेंच, एवं खाट लेकर बैठ गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक असित मजूमदार ने पहले जलनिकासी सुधारने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई ठोस काम नहीं हुआ। सूचना पाकर चुंचुड़ा थाने के आईसी रामेश्वर ओझा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनदाता साव और अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कर सड़क से हटाया। कुछ लोग पुलिस की गाड़ी के आगे लेट कर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी माला विश्वास, अर्जुन हलदार और रिंकू दत्ता ने बताया कि हर बारिश में घर डूब जाता है और जनजीवन ठप हो जाता है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in