अंडमान पुलिस 25 मई को प्रथम जिला ओपन शतरंज टूर्नामेंट की करेगी मेजबानी

अंडमान पुलिस 25 मई को प्रथम जिला ओपन शतरंज टूर्नामेंट की करेगी मेजबानी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : युवाओं में रणनीतिक सोच और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर और मध्य अंडमान जिला पुलिस ने अंडमान निकोबार शतरंज संघ (एएनसीए) के सहयोग से प्रथम एसपी (उत्तर और मध्य अंडमान) जिला ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 25 मई को रंगत पंचायत हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिला पुलिस द्वारा अपनी तरह की इस पहली पहल का उद्देश्य संज्ञानात्मक विकास, एकाग्रता, समस्या-समाधान क्षमताओं और निर्णय लेने के कौशल को बढ़ावा देने के साधन के रूप में शतरंज में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। यह टूर्नामेंट क्षेत्र के सभी इच्छुक खिलाड़ियों के लिए खुला है, जिसमें प्रवेश शुल्क की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, प्रतिभागियों को 2025-26 चक्र के लिए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के साथ पंजीकृत होना चाहिए। जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे एआईसीएफ पोर्टल https://prs.aicf.in/players के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई शाम 5:00 बजे तक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in