अंडमान अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में प्रथम सब-ऑफिसर कोर्स का शुभारंभ

अंडमान अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में प्रथम सब-ऑफिसर कोर्स का शुभारंभ
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी. के. जोशी (सेवानिवृत्त) ने श्री विजया पुरम स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर द्वारा मान्यता प्राप्त प्रथम सब-ऑफिसर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह केंद्र अब भारत में एनएफएससी द्वारा मान्यता प्राप्त 11वां संस्थान बन गया है। इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि यह मान्यता न केवल सेवा की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है बल्कि आपदा प्रबंधन में इसकी निपुणता का प्रमाण भी है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार, पुलिस महानिदेशक हरगोबिंदर सिंह धालीवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 54वां सब-ऑफिसर कोर्स एक 25 सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम है, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण भी शामिल है। पहले बैच में देश के छह संगठनों के 30 अधिकारी नामांकित हैं, जिनमें शामिल हैं: गुजरात, बिहार, गेल, महाराष्ट्र, भारी जल बोर्ड (कोटा और वडोदरा)। धन्यवाद प्रस्ताव श्रीमती सिंधु पिल्लई, आईपीएस, महानिरीक्षक (अग्निशमन) द्वारा प्रस्तुत किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in