

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने 22 से 26 जुलाई तक उत्तरी और मध्य अंडमान जिलों की अपनी प्रथम संगठनात्मक यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। यह यात्रा उनके प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात आयोजित की गई। यह व्यापक दौरा डिगलीपुर, मायाबंदर, रंगत, सितानगर, राधानगर, किशोरी नगर, पहलगाव, टोगापुर, शांतिपुर, कदमटाला और बाराटांग जैसे प्रमुख स्थानों तक विस्तृत थी । इस यात्रा का उद्देश्य था पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद, उनकी प्रेरणा बढ़ाना तथा जनता और स्थानीय नेतृत्व से मजबूत संबंध स्थापित करना। प्रत्येक स्थान पर हजारों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जिससे उनकी निष्ठा और संगठन के प्रति समर्पण झलका। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कई लोग, जिनमें विपक्षी दलों से जुड़े लोग भी शामिल थे, भाजपा में शामिल हुए। अनिल कुमार तिवारी ने कई सभाओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर पर संगठन, युवाओं की भागीदारी और समावेशी विकास पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासित, एकजुट और लक्ष्य-केन्द्रित रहने की अपील की।