नामखाना ब्लॉक में 'अंचले आंचल' कार्यसूची का आयोजन

'अंचले आंचल' कार्यक्रसूची के दौरान सांसद बापी हालदार और मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा को सम्मानित किया गया
'अंचले आंचल' कार्यक्रसूची के दौरान सांसद बापी हालदार और मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा को सम्मानित किया गया
Published on

काकद्वीप : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के निर्देशानुसार नामखाना ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस के आह्वान पर सागर विधानसभा के अंतर्गत शिवानी मंडल महाविद्यालय में शुक्रवार को मायेर 'अंचले आंचल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मथुरापुर के सांसद बापी हालदार, मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा, जिला महिला तृणमूल कांग्र्रेस की सभानेत्री व दक्षिण 24 परगना जिला परिषद की सहकारी सभाधिपति पूर्णिमा हजारी नस्कर सहित दर्जनों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के विकास कार्याें के बारे में लोगों को जानकारी देेने के लिए 'अंचले आंचल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत तृणमूल सरकार के विकासमूलक कार्यों को लेकर बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी जनसंपर्कक अभियान चलाने का फैसला लिया गया। तोमार ठिकाना, उन्नयन निशाना कार्यक्रम के तहत तृणमूल कांग्रेस के विकासमूलक कार्यों को लेकर घरों-घरों में लीफलेंट बांटे गये।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in