भारत के लिए वैश्विक व्यापार और विनिर्माण में स्थिति मजबूत करने का अवसर

क्या हो सकते हैं नए अवसर
भारत के लिए वैश्विक व्यापार और विनिर्माण में स्थिति मजबूत करने का अवसर
Published on

नई दिल्ली: आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने कहा कि अमेरिका की ओर से चीन, वियतनाम, ताइवान, थाईलैंड और बांग्लादेश सहित कई एशियाई देशों पर उच्च जवाबी शुल्क लगाए जाने से भारत के लिए वैश्विक व्यापार और विनिर्माण में अपनी स्थिति मजबूत करने का अवसर पैदा हुआ है।

नए अवसर: दवा, सेमीकंडक्टर, तांबा जैसी आवश्यक एवं रणनीतिक वस्तुओं और तेल, गैस, कोयला व तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) जैसे ऊर्जा उत्पादों को अमेरिका ने बुधवार को घोषित 27 प्रतिशत आयात शुल्क में छूट दी गई है जिनसे इन क्षेत्रों में भारत के लिए नए अवसर उत्पन्न हो सकते हैं। शोध संस्थान ने कहा कि अमेरिका की जवाबी शुल्क व्यवस्था भारत के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पुनर्गठन से लाभ प्राप्त करने में मुख्य स्रोत का काम कर सकती है।इन अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए भारत को कारोबार करने में आसानी बढ़ानी होगी, लॉजिस्टिक्स व बुनियादी ढांचे में निवेश करना होगा और नीतिगत स्थिरता कायम रखनी होगी। जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, ‘ अगर ये कदम उठाए जाते हैं, तो भारत आने वाले वर्षों में एक प्रमुख वैश्विक विनिर्माण व निर्यात केंद्र बनने की स्थिति में होगा।’ श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि, लाभ स्वतः प्राप्त नहीं होंगे तथा भारत को लाभ उठाने के लिए बड़े पैमाने पर उत्पादन, घरेलू मूल्य संवर्धन व प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार के लिए गहन सुधारों की आवश्यकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in