

टोरंटोः कनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास 20 वर्षीय भारतीय शोध छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले में हत्या के पहलू से जांच कर रही है। कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की खबर के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना मंगलवार को हुई। टोरंटो पुलिस ने बुधवार को मृतक की पहचान शिवांक अवस्थी के रूप में की है। पिछले सप्ताह 30 साल की हिमांशी खुराना नामक एक भारतीय युवती की भी हत्या कर दी थी जिससे भारतीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है।
ड्यूटी इंस्पेक्टर जेफ एलिंगटन ने मंगलवार रात को घटनास्थल के पास पत्रकारों को बताया कि पुलिस को आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड के पास एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी। खबर के मुताबिक, जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने व्यक्ति को पाया, जिसे गोली लगी थी और उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच हत्या के रूप में कर रही है।
पुलिस हमलावर की पहचान करने में लगी
ड्यूटी इंस्पेक्टर जेफ एलिंगटन ने कहा, ‘‘फिलहाल हमारा ध्यान सबूतों को संरक्षित करने और यह पता लगाने पर है कि ऐसा क्या हुआ था जिसके कारण छात्र को गोली मारी गई। मृतक के परिजनों को भी सूचित करना है। इसी कारण फिलहाल बहुत अधिक जानकारी साझा करना संभव नहीं है।’’ टोरंटो पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही इलाके से फरार हो गया था। अब तक हमलावर का कोई हुलिया या विवरण जारी नहीं किया गया है।
भारतीय दूतावास ने परिवार को हर सहायता देने की बात की
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘टोरंटो विश्ववविद्यालय के स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय शोध छात्र शिवांक अवस्थी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में दूतावास शोक संतप्त परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’’
विश्वविद्यालय ने घटना पर जताया दुख
‘सीपी24 टेलीविजन नेटवर्क’ की खबरों के अनुसार, टोरंटो विश्वविद्यालय स्कारबोरो परिसर (यूटीएससी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने परिसर के पास हुई इस घटना से ‘‘बेहद दुखी’’ है, लेकिन उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि पीड़ित विश्वविद्यालय का छात्र था या नहीं। प्रवक्ता ने बुधवार शाम जारी एक बयान में कहा, ‘‘हम फिलहाल पीड़ित की पहचान पर टिप्पणी नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने परिसर सुरक्षा दल, टोरंटो पुलिस सेवा और आपातकालीन चिकित्सा सेवा कर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया और कार्रवाई के लिए आभारी हैं।’’
घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि यूटीएससी के हाइलैंड क्रीक वैली क्षेत्र में पुलिस जांच जारी है। वैली में जाने वाले रास्ते फिलहाल बंद हैं और पुलिस द्वारा उन्हें दोबारा खोले जाने तक लोगों को उस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।