राज्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल, छह वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

नवान्न ने जारी की अधिसूचना
Nabanna
Nabanna
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व में राज्य सरकार ने मंगलवार को राज्य प्रशासन में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की नई नियुक्तियों और अतिरिक्त प्रभार की घोषणा की।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी अधिसूचनाओं के अनुसार, जन शिक्षा विस्तार एवं पुस्तकालय सेवा विभाग की प्रधान सचिव डॉ. राजेश कुमार, आईपीएस को सुधार गृह (Correctional Administration) विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, रंधीर कुमार को कोषागार एवं लेखा निदेशक तथा पेंशन, भविष्य निधि और समूह बीमा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ स्टेट गज़टर्स का सचिव बना दिया गया है।

अपाला सेठ को जनजातीय विकास विभाग की विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। सुरेंद्र गुप्ता को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव के पद पर बने रहते हुए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग का सचिव स्मारकी महापात्रा को जन शिक्षा विस्तार एवं पुस्तकालय सेवा विभाग की सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा, पवन काद्यान को पंजीकरण एवं स्टांप राजस्व आयुक्त के साथ-साथ कोषागार, पेंशन और भविष्य निधि निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकार ने कहा है कि ये बदलाव जनहित और प्रशासनिक कार्यकुशलता को और मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in