Amritsar Blast: मजीठा रोड बाईपास के पास जोरदार धमाका, शख्स के उड़े चीथड़े

इलाके में है दहशत का माहौल
Amritsar Blast: मजीठा रोड बाईपास के पास जोरदार धमाका, शख्स के उड़े चीथड़े
Published on

अमृतसर - पंजाब के अमृतसर जिले में मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मजीठा रोड बाईपास के पास एक तेज धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि मृतक के दोनों हाथ कलाई से ऊपर तक उड़ गए। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने इस घटना को किसी आतंकी या गैंगस्टर गतिविधि से जोड़ने की संभावना से इनकार किया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस को संदेह है कि मृत व्यक्ति कबाड़ी था और संभवतः उसे कबाड़ में कोई पुराना बम मिला होगा, जिसे वह यहां लाकर खोलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया और उसकी जान चली गई। बम किस प्रकार का था, इसकी भी जांच की जा रही है।

डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति विस्फोटक लेने के लिए वहां आया था, लेकिन उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि विस्फोटक से जुड़ी ज्यादातर घटनाओं में यह पैटर्न देखा जाता है कि कोई एक व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ को सुनसान जगह पर छुपा देता है। इसके बाद आतंकी संगठन या गैंगस्टर उस जगह की तस्वीर भेजते हैं, जिससे दूसरा व्यक्ति विस्फोटक लेने के लिए वहां पहुंचता है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in