

अहमदाबादः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बृहस्पतिवार का निर्धारित गुजरात दौरा रद्द कर दिया गया है। भाजपा हालांकि, दौरा रद्द किए जाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि गृह मंत्री राष्ट्रीय राजधानी में हुए कार विस्फोट के बाद की स्थिति से निपटने में व्यस्त हैं। इधर कांग्रेस ने शाह से विस्फोट रोकने में चूक की नैतिक जिम्मेवारी लेने की मांग की है।
शाह को अहमदाबाद में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था
शाह का 13 नवंबर को साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में ‘अहमदाबाद फूड फेस्टिवल’ और ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल’ 2025 का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था। भाजपा नेता एवं गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रवक्ता बिमल जोशी ने बताया कि गृह मंत्री को मेहसाणा के बोरियावी स्थित दूधसागर डेरी में उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। जोशी ने कहा, ‘शाह का अहमदाबाद और मेहसाणा दौरा रद्द कर दिया गया है। संभावना है कि केंद्रीय मंत्री बोरियावी में होने वाले कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हो सकते हैं।’
सोमवार शाम लाल किला के पास एक कार में हुए जबरदस्त विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। बाद में, शाह ने घटनास्थल का दौरा किया था। उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की दो बार समीक्षा की।
कांग्रेस ने शाह की गंभीर सुरक्षा विफलता बतायी
इधर कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नयी दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने शाह पर ‘गंभीर सुरक्षा विफलता’ का आरोप लगाया। वेणुगोपाल ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘जब मुंबई में विस्फोट हुआ उस समय संप्रग(संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सत्ता में था और तत्कालीन गृहमंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। विपक्ष ने सुरक्षा में हुई चूक की नैतिक जिम्मेदारी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की थी।’
उन्होंने कहा कि अगर शाह को किसी (सुरक्षा की) जिम्मेदारी का अहसास है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री हमेशा संसद में ''झूठ'' बोलते हैं और दावा करते हैं कि उनके शासन में देश में कोई दंगा या विस्फोट नहीं हुआ।