बैरकपुर के आनंदपुरी मैदान से कर्मियों को संबोधित करेंगे अमित शाह

सांगठनिक सभा की तैयारियों ने पकड़ा जोर, पुलिस व भाजपा नेतृत्व ने लिया जायजा
Amit Shah will address the workers from Anandpuri Ground in Barrackpore.
फाइल फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बैरकपुर : मिशन 2026 की तैयारियों और सांगठनिक मजबूती को धार देने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी शनिवार को बैरकपुर के ऐतिहासिक आनंदपुरी मैदान में एक विशाल सांगठनिक सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के इस दौरे को लेकर औद्योगिक क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेतृत्व इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता, वहीं प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

मैदान में जुटा प्रशासनिक अमला

बुधवार को बैरकपुर कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों की एक टीम ने आनंदपुरी मैदान का विस्तृत दौरा किया। इस टीम में डीसी सेंट्रल इंद्रबदन झा और डीसी ट्रैफिक अमलान कुसुम घोष सहित अन्य आला अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने सभास्थल की भौगोलिक स्थिति, मंच की सुरक्षा, वीवीआईपी प्रवेश द्वार, आपातकालीन निकासी और सबसे महत्वपूर्ण 'पार्किंग' व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। चूंकि इस सभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना है, इसलिए बीटी रोड और आसपास के रूट डायवर्जन को लेकर भी ट्रैफिक विभाग ने अपनी प्रारंभिक रूपरेखा तैयार कर ली है। अधिकारियों ने भाजपा नेताओं के साथ समन्वय बैठाते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल पर चर्चा की।

कार्यकर्ताओं में उत्साह, रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दौरा

भाजपा के सांगठनिक जिला अध्यक्ष तापस घोष और पूर्व अध्यक्ष संदीप बनर्जी ने भी पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के साथ सभास्थल का मुआयना किया। तापस घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह का बैरकपुर दौरा न केवल सांगठनिक दृष्टिकोण से, बल्कि आगामी चुनावों के मद्देनजर भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा, "गृह मंत्री जी का बैरकपुर आना हमारे कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का संचार करेगा। वे जो सांगठनिक मंत्र और संदेश देंगे, वह चुनाव की दिशा और दशा तय करने वाला होगा।"

बैरकपुर का राजनीतिक समीकरण

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बैरकपुर में अमित शाह की यह सभा विपक्ष के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर सकती है। इस सांगठनिक बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने की रणनीति साझा की जाएगी। भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि अमित शाह के उद्बोधन के बाद जिले में सांगठनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण बदलाव और तेजी देखने को मिलेगी। शनिवार की इस सभा पर अब पूरे बंगाल की नजरें टिकी हुई हैं। सुरक्षा के लिहाज से आनंदपुरी मैदान को सुरक्षा घेरे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ड्रोन व सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in