घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजेगा केंद्र : अमित शाह

चुनावी सरगर्मी के बीच पहुंचे कोलकाता चुनाव से पहले संगठनात्मक सक्रियता तेज
कोलकाता पहुंचने पर भाजपा समर्थकों का अभिवादन करते अमित शाह
कोलकाता पहुंचने पर भाजपा समर्थकों का अभिवादन करते अमित शाह
Published on

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले एक बार फिर घुसपैठ के मुद्दे पर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पड़ोसी देश से हो रही घुसपैठ पर केंद्र सरकार की कड़ी नजर है और घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाएगा। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच शाह सोमवार की शाम कोलकाता पहुंचे, जहां उनका तीन दिवसीय दौरा संगठनात्मक बैठकों और राजनीतिक गतिविधियों पर केंद्रित है।

घुसपैठ पर फिर दोहरायी चेतावनी

कोलकाता आने से पहले अमित शाह ने कहा कि अवैध घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। केंद्र सरकार किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने साफ किया कि घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

दमदम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे अमित शाह दमदम एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन से पहले ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय शाह ने समर्थकों का अभिवादन किया और कुछ दूरी तक पैदल चलकर कार्यकर्ताओं से मिले।

शीर्ष नेताओं की मौजूदगी

एयरपोर्ट से निकलते समय राज्य भाजपा अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी अमित शाह के साथ एक ही कार में सवार थे। शाह के कार्यकर्ताओं के बीच जाने पर दोनों नेता भी उनके साथ रहे। इसके बाद तीनों साल्ट लेक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

बाइक जुलूस का प्लान रद्द

इस बार अमित शाह के दौरे में कोई सार्वजनिक रैली या सभा नहीं रखी गई है। इसी कारण भाजपा उनके काफिले के साथ बाइक जुलूस निकालना चाहती थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों से अनुमति नहीं मिलने के कारण यह योजना रद्द कर दी गई।

रात से बैठकों की शुरुआत

शाह सीधे साल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां सोमवार रात राज्य भाजपा नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की स्थिति पर चर्चा की गई।

आज का व्यस्त कार्यक्रम

मंगलवार को शाह की दो अहम संगठनात्मक बैठकें प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं, जिसमें मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिफाइड रिवीजन (SIR) को लेकर केंद्र और भाजपा का रुख स्पष्ट करने की संभावना है।

बुधवार को धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम

बुधवार सुबह अमित शाह इस्कॉन मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ बैठक और लंच के बाद साइंस सिटी में एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in