Bihar Election 2025: अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- महागठबंधन का सूपड़ा होगा साफ

महागठबंधन पर शाह का तीखा हमला
Bihar Election 2025: अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- महागठबंधन का सूपड़ा होगा साफ
Published on

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NDA की सरकार बनने पर बिहार में डिफेंस कॉरिडोर तैयार किया जाएगा और प्रत्येक जिले में कारखाने लगाए जाएंगे। साथ ही सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग और औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। भविष्य में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सैन्य अभियानों में बिहार के प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले विस्फोटक इस्तेमाल किये जाएंगे।

अमित शाह ने शिवहर और सीतामढ़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे। तब तक RJD-कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। भारी बहुमत से बिहार में NDA की सरकार बनेगी। ‘महाठगबंधन’ में न नेता है, न नीति है। मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है।

बाढ़ नियंत्रण आयोग का गठन 

अमित शाह ने कहा कि सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के समय से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल तक गंडक, कोसी और गंगा नदियों ने बिहार में बाढ़ की तबाही मचाई है। NDA की सरकार बनने पर राज्य को बाढ़मुक्त बनाने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। कोसी नदी के जल का उपयोग कर मिथिलांचल क्षेत्र की 50 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी।

सीतामढ़ी- अयोध्या ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’

उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से अयोध्या तक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन मां सीता के मंदिर में उनकी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने यहां पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सीता मंदिर की आधारशिला रखी है। शाह ने कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र को 500 करोड़ रुपये की लागत से ‘वैश्विक ज्ञान केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि सीतामढ़ी-अयोध्या राम-जानकी पथ का निर्माण 550 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। अयोध्या-सीतामढ़ी रेलखंड के दोहरीकरण पर 5 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

हर जिले में मेडिकल कॉलेज

अमित शाह ने कहा कि पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा और बिहार के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में बिहार के लिए 18.70 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, जबकि RJD-कांग्रेस शासनकाल में राज्य को केवल 2.80 लाख करोड़ रुपये ही मिले थे।

घोटालों की भरमार

उन्होंने आरोप लगाया और लालू प्रसाद के शासनकाल में घोटालों की भरमार थी, जबकि बिहार के विकास की गारंटी केवल नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की जोड़ी ही दे सकती है। गृह मंत्री ने कहा, राज्य की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को ढाई वर्ष के भीतर फिर से शुरू किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in