भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच सुंदरवन के तटीय इलाके में हाई अलर्ट

स्पीड बोट से नदी तटवर्ती इलाके में निगरानी बढ़ायी गयी
 स्पीड बोट से नदी तटवर्ती इलाके में पेट्रोलिंग जारी
स्पीड बोट से नदी तटवर्ती इलाके में पेट्रोलिंग जारी
Published on

काकद्वीप : कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत की ओर से पड़ाेसी देश पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसी स्थिति में सुन्दर वन के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि भारतीय सेना की कार्रवाई में कई आतंवादियों के ठिकाने ध्वस्त हो गये और कई आतंकवादी मारे गये हैं। इस बीच कुख्यात आतंकवादी अहजर मसूद के कई परिजनों की मौत हो गई। इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच सुंदरवन पुलिस और बारुईपुर पुलिस की ओर से बंगाल की खाड़ी व विभिन्न नदियों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ताकि दुश्मन बांग्लादेश की सीमा क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी होकर बंगाल में प्रवेश न कर सकें। सुंदरवन पुलिस के एसपी कोटेश्वर राव ने सन्मार्ग से कहा कि सुंदरवन के नदी तटवर्ती इलाके में पहलगाम घटना के बाद पेट्रोलिंग चल रही थी। इस बीच देश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए नदी तटवर्ती इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पेट्रोलिंग की बात करें तो गंगासागर, सागर, नामखाना, पाथेरप्रतिमा के संवेदनशील नदी तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। सुंदरवन पुलिस जिले ने किसी भी संभावित घुसपैठ या समुद्री खतरों को विफल करने के लिए नदियों और मुहाने के इलाकों में अतिरिक्त स्पीड बोट गश्ती दल तैनात किए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि सभी तटीय पुलिस स्टेशन अब अधिकतम अलर्ट पर हैं। इस बीच समुद्र से आने वाले मछुआरों और कोई भी जहाज आने पर पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कैनिंग एसडीपीओ ने यह कहा : कैनिंग पूर्व के एसडीपीओ राम कुमार मंडल ने बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए कैनिंग, गोसाबा, बासंती और सुंदरवन कोस्टल थाने इलाके के विद्याधरी, इच्छामति और मातला नदियों में पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई। पहलगाम घटना के बाद कई बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in