अमेरिका : बीच पर नौका पलटने से 3 की मौत; दो भारतीय बच्चों सहित 7 लापता

नौका 16 लोगों को साथ ले जा रही थी
अमेरिका : बीच पर नौका पलटने से 3 की मौत; दो भारतीय बच्चों सहित 7 लापता
Published on

न्यूयॉर्क : अमेरिका के सैन डिएगो शहर के पास प्रशांत महासागर में प्रवासियों की एक छोटी नौका के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और दो भारतीय बच्चों सहित 7 अन्य लापता हैं। कम से कम 16 लोगों को ले जा रही नौका कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर से लगभग 24 किलोमीटर उत्तर में ‘टॉरे पाइंस स्टेट बीच’ के पास पलट गई।

अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा, ‘सैन डिएगो क्षेत्र में तटरक्षक दलों को सुबह लगभग साढ़े 6 बजे एक नौका के पलटने की सूचना मिली। 3 लोगों के शव बरामद किए गए और 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाए गए लोगों से पूछताछ के बाद यह अनुमान है कि लगभग सात और लोग लापता हैं। इसके बाद लापता लोगों को खोजने के लिए एमएच-60 जयहॉक हेलीकॉप्टर, सैक्रामेंटो सी-27 स्पार्टन विमान तथा अन्य संसाधनों की मदद लेने का निर्देश दिया गया।’

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘आज सुबह कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के पास ‘टॉरे पाइंस स्टेट बीच’ के निकट एक नौका के पलटने की घटना बेहद दुखद है। इस घटना का शिकार एक भारतीय परिवार भी हुआ है। दंपति को ‘स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल ला जोला’ में भर्ती कराया गया जिसके दो बच्चे लापता हैं।’

मानव तस्करी की घटना?

तटरक्षक अधिकारी ने ‘सीबीएस न्यूज’ से कहा कि यह संदिग्ध तौर पर मानव तस्करी से जुड़ी घटना हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‘एनसिनिटास’ के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी जॉर्ज सांचेज ने सीएनएन को बताया कि कुछ घायलों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। तटरक्षकों ने सोमवार रात तलाश अभियान रोक दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in