Ambani wedding: अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने कराया सामूहिक विवाह, हर जोड़े को दिया…

Ambani wedding: अनंत-राधिका की शादी से पहले अंबानी परिवार ने कराया सामूहिक विवाह, हर जोड़े को दिया…
Published on

नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दिन धीरे-धीरे नजदीक आ रहे हैं. 12 जुलाई को इस जोड़े की शादी होनी है, इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इनकी शादी में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां नजर सकती हैं। हालांकि इस शादी से पहले अंबानी परिवार ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कई जोड़ों की शादी कराई गई। चलिए तस्वीरों के माध्यम से आपको दिखाते हैं। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान अंबानी का पूरा परिवार इसमें शामिल हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 4.30 बजे से हुई थी। ठाणे के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबानी परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में तकरीबन 800 लोग शामिल हुए थे। इसके बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अंबानी परिवार ने शादी के सीजन में देश भर में ऐसी सैकड़ों शादियां करवाने का संकल्प लिया।

समारोह में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी रहे मौजूद
खास कार्यक्रम के लिए नीता अंबानी सुर्ख लाल रंग की साड़ी में पहुंचीं थीं. उन्होंने साड़ी की मैचिंग का पर्स भी कैरी किया था. साड़ी के साथ नीता अंबानी ने बालों का बन बनाकर गजरा भी लगाया था। समारोह में शामिल हुए जोड़ों को नीता अंबानी ने अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। अंबानी परिवार ने हर जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठियां और नाक की नथ समेत सोने की ज्वैलरी दी। इस दौरान नई दुल्हनों को पायल और बिछिया भी दी गई है। प्रत्येक दुल्हन को उसके 'स्त्रीधन' के रूप में 1.01 लाख रुपये का चेक भी दिया गया। हर जोड़े को एक साल के लिए पर्याप्त किराने और घरेलू सामान भी गिफ्ट में दिए गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in