निधि, सन्मार्ग संवाददाता
कल्याणी : कल्याणी के अस्पताल में गुरुवार को उस समय जबरदस्त तनाव व्याप्त हो गया, जब एक 6 महीने की मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में जमकर विरोध-प्रदर्शन हुआ और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
मृतक बच्ची की पहचान ऋद्मिता मुखर्जी के रूप में हुई है। वह उत्तर 24 परगना जिले की कांचरापाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 (नवीनपल्ली) निवासी दुरंत मुखर्जी की बेटी थी। परिजनों के अनुसार, ऋद्मिता को पिछले मंगलवार दोपहर हल्का बुखार, सर्दी और सांस लेने में तकलीफ के कारण कल्याणी एम्स में भर्ती कराया गया था।
बच्ची के परिवार का दावा है कि बुधवार रात तक उसकी हालत स्थिर थी और वह ठीक लग रही थी। लेकिन गुरुवार सुबह अचानक अस्पताल प्रशासन की ओर से उनके पास फोन आया और बताया गया कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है। यह खबर सुनते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। अस्पताल पहुँचते ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे और जल्द ही उनका दुख भारी आक्रोश में बदल गया।
मृतक बच्ची के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई संगीन आरोप लगाए हैं:
इलाज में कोताही: परिजनों का कहना है कि बच्ची को केवल सामान्य सर्दी-जुकाम था। डॉक्टरों ने उसे वह जरूरी चिकित्सा सुविधा नहीं दी जिसकी उसे आवश्यकता थी।
अनदेखी: आरोप है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने बच्ची की स्थिति पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया।
दुर्व्यवहार: परिजनों ने शिकायत की है कि जब उन्होंने बच्ची की मौत का कारण पूछा, तो डॉक्टरों और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों (सिक्योरिटी) ने उनके साथ बेहद खराब व्यवहार किया और उन्हें जानकारी देने से मना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कल्याणी एम्स अस्पताल परिसर में हंगामा को लेकर कल्याणी थाने के अंतर्गत गयेशपुर पुलिस चौकी को अस्पताल अधिकारियों द्वारा संपर्क किया गया। इस पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया और परिजनों को उचित जांच का आश्वासन दिया। हालांकि, अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है। दूसरी ओर, पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।