

सन्मार्ग संवाददाता
मिरिक : अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से उन चेयरमैन और अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जो राज्य भर के जिलों में संगठन का नेतृत्व करेंगे। ऐसे में एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्र में पार्टी ने दार्जिलिंग हिल्स के लिए एलबी राई पर भरोसा जताते हुए उन्हें चेयरमैन पद पर बरकरार रखा है, जबकि शांता छेत्री को भी अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है। इस अवसर पर एलबी राई ने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी, शीर्ष नेता अभिषेक बनर्जी, अरूप विश्वास व अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया। राई ने पार्टी को जमीनी स्तर पर ले जाने और पार्टी के सिद्धांतों और विचारों को आम लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा कि वह पहाड़ी इलाकों में पार्टी का विस्तार करने और राज्य में ममता सरकार द्वारा शुरू की गई जनोन्मुखी योजनाओं को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। राई के नेतृत्व में स्थानीय स्तर पर पार्टी का संगठन विस्तार हो रहा है और मिरिक नगरपालिका के प्रशासक के रूप में राई 2017 से लगातार मिरिक निवासियों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।