
नई दिल्ली - गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। एअर इंडिया के विमान AI 171 में कुल 242 लोग सवार थे। इस हादसे की जांच शुरू हो गई है। विमान का ब्लैक बॉक्स और डीवीआर बरामद कर लिया गया है। अब घटना के पीछे की मुख्य वजह तक पहुंचने में आसानी हो सकेगी। इस बीच डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े के गहन सुरक्षा निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। डीजीसीए ने ये फैसला अहमदाबाद में हुए भयानक हादसे के बाद लिया है।
विमान हादसे में केवल एक यात्री बचा
एअर इंडिया का AI 171 विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस विमान में क्रू मेंबर के साथ कुल 242 लोग सवार थे। इस भीषण हादसे में केवल एक यात्री जान बची है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस विमान हादसे ने पूरी दुनिया में एक हलचल पैदा कर दी है।'
विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद
शुक्रवार को गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने अहमदाबाद एअरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद कर लिया है। इसके साथ ही बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है। डीवीआर और ब्लैक बॉक्स के मिलने के बाद विमान हादसे की वजह तलाशी जा सकेगी। विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। विमान में दो पायलट समेत कुल 12 क्रू मेम्बर्स शामिल थे।