फिर साथ नजर आयेंगे अक्षय और सैफ

17 साल बाद साथ काम कर सकते हैं दोनों
फिर साथ नजर आयेंगे अक्षय और सैफ
Published on

मुंबई : मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। यह जोड़ी प्रियदर्शन के निर्देशन में एक सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म में धमाल मचाएगी। दोनों ने आखिरी बार 2008 में फिल्म ‘ताशन’ में साथ काम किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, वे तुरंत इसके लिए तैयार हो गए।'

सूत्र ने यह खुलासा किया कि यह फिल्म एक रोमांचक थ्रिलर है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होने की उम्मीद है और यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, फिल्म का नाम और कहानी अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह एक दमदार कहानी होगी। अक्षय और सैफ की जोड़ी पहले भी ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘आंखें’ और ‘ये दिल्लगी’ जैसी फिल्मों में जादू दिखा चुकी है, और अब फैंस इस नई फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in