'अजित पवार का विमान हवा में डोलते हुए नीचे गिरा, आग लगी, और कई बार हुआ विस्फोट'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना की गवाह रही एक महिला ने बताया कि बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास उतरते समय ‘‘विमान हवा में थोड़ा अस्थिर प्रतीत’’ हो रहा था और दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें विस्फोट हुआ था।
'अजित पवार का विमान हवा में डोलते हुए नीचे गिरा, आग लगी, और कई बार हुआ विस्फोट'
Published on

मुंबईः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान दुर्घटना की गवाह रही एक महिला ने बताया कि बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास उतरते समय ‘‘विमान हवा में थोड़ा अस्थिर प्रतीत’’ हो रहा था और दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें विस्फोट हुआ था। घटना के प्रत्यक्षदर्शी रहे एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिसके बाद लगातार चार से पांच विस्फोट हुए।

अधिकारियों के अनुसार, पवार (66) और चार अन्य लोगों को लेकर जा रहा विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। महिला ने बताया कि उसने सुबह विमान को बारामती हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगाते हुए देखा था।

विमान लग रहा था अस्थिर

महिला ने एक समाचार चैनल को बताया, ‘‘हवा में एक चक्कर लगाने के बाद विमान थोड़ा अस्थिर लग रहा था और जैसे ही यह उतरने के लिए हवाई पट्टी के पास पहुंचा यह जमीन से जोर से टकराया और उसमें विस्फोट हो गया। एक जोरदार आवाज हुई जो हमारे घर तक सुनाई दी।’’ उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद विमान के कई हिस्से हवा में उछले। मलबे का कुछ हिस्सा उनके घर के पास भी गिरा। उन्होंने कहा, ‘‘विमान नीचे गिरने से पहले एक तरफ झुक गया था। हमने विस्फोट देखा और यह बहुत भयावह था।’’

चश्मदीदों ने बताया विमान का हाल

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने भी कहा कि ऐसा लग रहा था कि उतरते समय विमान का नियंत्रण बिगड़ गया था। उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘विमान जिस तरह से नीचे आ रहा था, हमें लग गया था कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा। वह हवाई पट्टी से लगभग 100 फुट ऊपर था। जैसे ही हम विमान की ओर दौड़े, हमने आग की लपटें देखीं जिसके बाद लगातार चार से पांच धमाके हुए, जिससे हमें विमान के पास नहीं गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आग बहुत भीषण थी। बाद में हमें पता चला कि पवार विमान में सवार थे। यह हमारे लिए चौंकाने वाली बात थी।’’

'अजित पवार का विमान हवा में डोलते हुए नीचे गिरा, आग लगी, और कई बार हुआ विस्फोट'
अजित पवारः शरद पवार की छाया से निकलकर कैसे बनाई अपनी अलग पहचान

जमीन पर गिरने के बाद विमान में आग लगी

उड़ानों की निगरानी करने वाली ‘फ्लाइट रडार’ के अनुसार, विमान ने मुंबई से सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी और सुबह लगभग आठ बजकर 45 मिनट पर यह रडार से गायब हो गया। पवार राज्य में पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के प्रचार अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित करने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना के वक्त उसमें पांच लोग सवार थे। पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बताया कि दुर्घटना के बाद आग लग गई थी। उन्होंने आगे कहा, ‘‘विमान में सवार लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।’’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in