नयी दिल्ली : एअर इंडिया का एक और विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया जब दिल्ली से वियना जा रही फ्लाइट एआई 187 में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गयी और विमान करीब 900 फुट नीचे आ गया। राहत की बात ये रही कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गया।
उड़ान भरने के बाद कुछ मिनटों बाद ही खतरनाक तरीके से नीचे आने लगा!
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 14 जून को एअर इंडिया का बोइंग 777 विमान उड़ान भरने के बाद कुछ मिनटों बाद ही अचानक से खतरनाक तरीके से नीचे आने लगा। पायलट को ‘स्टॉल वॉर्निंग’ और ‘ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वॉर्निंग सिस्टम’ (जीपीडब्ल्यूएस) की ‘डोंट सिंक’ वॉर्निंग कॉकपिट के अंदर मिलने लगी जिसके बाद उसे तकनीकी खराबी का एहसास हुआ। बताया जाता है कि बोइंग 777 विमान वीटी-एएलजे ने सुबह 2:56 बजे उड़ान भरी। उस वक्त दिल्ली में तेज तूफान और खराब मौसम था। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान करीब 900 फुट तक नीचे आ गया।
विमान ने 9 घंटे 8 मिनट की उड़ान के बाद वियना में सुरक्षित लैंडिंग की
इसी दौरान ‘स्टिक शेकर’ अलार्म भी एक्टिव हो गया यानी कॉकपिट का कंट्रोल कॉलम हिलने लगा और पायलट को तुरंत खतरे का एहसास दिलाया गया। पायलटों ने स्थिति पर तुरंत नियंत्रण किया और विमान को सही ऊंचाई पर लाकर उड़ान जारी रखी। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान ने 9 घंटे 8 मिनट की उड़ान के बाद वियना में सुरक्षित लैंडिंग की। वहां से कुछ देर बाद दूसरा क्रू आया और उसे फ्लाइट लेकर टोरंटो के लिए रवाना किया गया। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि जांच के नतीजे आने तक दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।