नयी दिल्ली : एअर इंडिया ने अपने ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर (एआईएसएटीएस) के 4 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। यह कार्रवाई इन कर्मचारियों की एक पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद की गयी। इन कर्मचारियों ने अहमदाबाद विमान हादसे के 8 दिन बाद यह पार्टी की थी।
'कर्मचारियों का व्यवहार कंपनी की नीति के खिलाफ'
एअर इंडिया ने यहां जारी एक बयान में कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हम पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में कर्मचारियों का व्यवहार है, वह हमारी कंपनी की नीति के खिलाफ है। हमने जिम्मेदार लोगों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एअर इंडिया के स्टाफ ने गत 20 जून को एआईएसएटीएस के गुरुग्राम ऑफिस में पार्टी की थी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इन कर्मचारियों को निंदा की
यह खबर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इन कर्मचारियों को निंदा करते हुए कहा कि एअर इंडिया के विमान हादसे के बाद कोई कैसे जश्न मना सकता है। यूजर एअर इंडिया की संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहे थे। इस दौरान एअरलाइन को भी ट्रोल किया गया। अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट एआई-171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गय थी। इसमें 270 लोगों की मौत हो गय थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है।