ऑपरेशन सिंधु : इजराइल से 268 लोगों को वापस लाई वायुसेना

ईरान से 20 तेलुगु भाषी लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Air Lift
ऑपरेशन सिंधु के तहत इजराइल से निकाले गए 268 भारतीय नागरिक, जिन्हें भारतीय वायुसेना के विमान से मिस्र के शर्म अल-शेख से लाया गया।
Published on

नयी दिल्ली/अमरावती : ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत का इजराइल और ईरान से भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट करने का सिलसिला जारी है। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने मंगलवार को मिस्र के शर्म अल-शेख से 286 भारतीय नागरिकों को वापस लाया, जो इजराइल में रह रहे थे। इसके साथ ही इजराइल से वापस लाए गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या 594 हो गई है। केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने नई दिल्ली पहुंचने पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया। इससे पहले दिन में, 165 भारतीयों को लेकर आईएएफ की एक उड़ान अम्मान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थी। इधर, ईरान से 20 तेलुगु भाषी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उनमें से 17 मंगलवार सुबह नयी दिल्ली पहुंच गए हैं। यह जानकारी दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन के आयुक्त ए श्रीकांत ने दी।

नेपाल तथा श्रीलंका के नागरिक भी : नेपाल तथा श्रीलंका सहित मित्र देशों के नागरिकों के अलावा इस ऑपरेशन के तहत अब तक ईरान व इजराइल से कुल 2,295 भारतीय नागरिकों को घर वापस लाया गया है। भारत सरकार ने दोनों देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए रणनीतिक निकासी पहल ऑपरेशन सिंधु शुरू की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in