एयर इंडिया का नए साल का तोहफा: मुंबई-बेंगलुरू फ्लाइट में फ्री वाई-फाई

एयर इंडिया का नए साल का तोहफा: मुंबई-बेंगलुरू फ्लाइट में फ्री वाई-फाई
Published on

नई दिल्ली: मुंबई-बेंगलुरू जैसे प्रमुख डोमेस्‍टिक रूट्स पर एयर इंडिया ने नए साल के मौके पर अपनी उड़ानों में फ्री Wi-Fi सर्विस की शुरुआत की है। अब आप फ्लाइट में रहते हुए भी इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं, और यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी। एयर इंडिया ने बुधवार यानी आज घोषणा की है। आपको बता दें क‌ि एयर इंडिया देश की पहली एयरलाइन बन गई है, जिसने डोमेस्‍टिक उड़ानों में इन-फ्लाइट Wi-Fi कनेक्टिविटी शुरू की है। इस सेवा के तहत, एयर इंडिया के यात्रियों को 10,000 फीट की ऊंचाई पर भी इंटरनेट एक्सेस मिलेगा, ताकि वे ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया चेकिंग, इंटरनेट से जुड़े काम और अपने परिवार व दोस्तों से संपर्क कर सकें।

कौन से विमान पर मिलेगी यह सुविधा?
यह विशेष सुविधा एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस A321neo विमानों पर उपलब्ध होगी। आपको अपनी स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट पर Wi-Fi का उपयोग करने की पूरी स्वतंत्रता मिलेगी, और आपको इसे एक से ज्यादा डिवाइस पर कनेक्ट करने की अनुमति भी होगी।

इंटरनेशनल रूट्स पर पहले से थी यह सेवा
हालांकि, एयर इंडिया ने पहले से ही इंटरनेशनल रूट्स पर Wi-Fi की सुविधा दी थी। न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर यह सेवा उपलब्ध थी, और अब इसे घरेलू उड़ानों में भी शुरू किया गया है।

फ्लाइट में Wi-Fi कैसे इस्तेमाल करें?

  1. अपनी डिवाइस पर Wi-Fi को एनेबल करें और Wi-Fi सेटिंग्स में जाएं।
  2. एयर इंडिया के 'Wi-Fi' नेटवर्क को सलेक्ट करें।
  3. एक बार जब आप ब्राउज़र में एयर इंडिया के पोर्टल पर रीडायरेक्ट होंगे, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें।
  4. अब आप मुफ्त इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

एयर इंडिया ने यह कदम यात्रियों को यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी प्रदान करने और उनके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए उठाया है। कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में सभी विमानों में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा, ताकि यात्रियों को हर उड़ान में इंटरनेट की सुविधा मिल सके।

इस नए साल पर एयर इंडिया का यह कदम निश्चित रूप से यात्रियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा साबित होगा, और यात्रा को और भी मजेदार बनाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in