

नई दिल्ली - दिल्ली से इज़राइल के तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को आपात स्थिति में अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा। दरअसल, विमान की लैंडिंग से कुछ ही समय पहले तेल अवीव एयरपोर्ट के पास एक मिसाइल हमला हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मिसाइल यमन से दागी गई थी। उस वक्त एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 की लैंडिंग में एक घंटे से भी कम का वक्त बचा था, जब हमला हुआ और सुरक्षा के मद्देनज़र फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया।