कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीधी उड़ानों का विस्तार

कोलकाता से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीधी उड़ानों का विस्तार

Published on

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए अगरतला को अपने 32वें घरेलू गंतव्य के रूप में शामिल किया। इस विस्तार के साथ, एयरलाइन ने अगरतला से कोलकाता और गुवाहाटी के लिए दैनिक सीधी उड़ानों की शुरुआत की है।

कोलकाता का महत्व बढ़ा

कोलकाता अब एयर इंडिया एक्सप्रेस के विस्तारित नेटवर्क का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां से अब 14 दैनिक सीधी उड़ानों के माध्यम से यात्रियों को अगरतला और गुवाहाटी के लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही, कोलकाता से बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, कोच्चि और भुवनेश्वर जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए भी सीधी उड़ानें मिलेंगी।

यात्रियों को बेहतर सुविधा

एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस नए विस्तार से कोलकाता के यात्रियों को देशभर के विभिन्न हिस्सों से बेहतर और तेजी से कनेक्टिविटी प्राप्त होगी, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in