जामनगर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

जाने क्या है पूरा मामला
जामनगर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Published on

जामनगर : गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार को भारतीय वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वैसे तो यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह हेलिकॉप्टर जामनगर वायुसेना स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के समीप चंगा गांव के बाहरी इलाके में पूर्वाह्न करीब 11 बजे आपात स्थिति में उतरा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। भारतीय वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी है। वायुसेना ने अभी इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसकके पहले 2 अप्रैल की रात जामनगर में ही में बुभारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। विमान में दो पायलट थे, जिनमें से एक ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in