अपने ही देश में वायुसेना ने गिराए 8 बम, जाने क्या है वजह ?

प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान वायु सेना की गलती
अपने ही देश में वायुसेना ने गिराए 8 बम, जाने क्या है वजह ?
Published on

नई दिल्ली - दक्षिण कोरिया में वायु सेना के एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक बड़ी चूक हो गई।6 मार्च, गुरुवार को अभ्यास के दौरान एक KF-16 फाइटर जेट से गलती से आठ बम अपने ही देश में गिर गए, जिससे 15 लोग घायल हो गए। वायु सेना ने इस घटना की पुष्टि की और इसकी जानकारी साझा की।

8 MK-82 बम गिरे

वायु सेना के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब KF-16 लड़ाकू विमान से गलती से आठ MK-82 बम गिर गए। सभी बम निर्धारित फायरिंग क्षेत्र के बाहर जाकर गिरे। सौभाग्य से, कुछ नागरिकों को ही मामूली चोटें आईं और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वायु सेना ने स्पष्ट किया कि यह मानवीय या तकनीकी त्रुटि का परिणाम हो सकता है, जिसकी जांच जारी है।

क्या कहा वायु सेना ने ?

वायु सेना के प्रवक्ता ने बयान में कहा, "इस घटना पर हमें गहरा खेद है। हम प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। घायलों की सही संख्या और हुए नुकसान का आकलन अभी जारी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in